Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है. सीएम केजरीवाल को जमानत मिल जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं. इन नेताओं में से किसी ने कहा, 'शेर लौट आया है' तो किसी ने कहा 'न्याय में देर तो है, लेकिन अंधेर नहीं.'


दरअसल, बेल मिलने के बाद गदगद हुए पार्टी नेताओं के बयानों के बीच अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी बयान सामने आया है. राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा, "सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है. अरविंद केजरीवाल को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद."


 






राघव चड्ढा के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर इसे सत्य की जीत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अदालत पर भरोसा, अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई. सत्य की जीत हुई."


बता दें कि विशेष न्यायाधीश ने दिन में ईडी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. ईडी ने अपराध से हुई कथित कमाई और सह आरोपियों के साथ केजरीवाल का संबंध स्थापित करने की कोशिश की जबकि बचाव पक्ष ने दावा किया कि अभियोजन के पास आप नेता को घेरने के लिए सबूत नहीं है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील कल जमानती बांड भर सकते हैं जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर