(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, जानिए तिहाड़ जेल से कब आएंगे बाहर?
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी गई. दो जून को उन्होंने फिर जेल में सरेंडर किया था.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. वहीं अब तिहाड़ जेल को ऑर्डर मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कल यानी शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. जज ने डिफेंस से कल यानी शुक्रवार को ड्यूटी जज के सामने बेल बांड दाखिल करने को कहा है.
बता दें कि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी गई. वहीं आज 91 दिन बाद 20 जून को उन्हें जमानत मिल गई है.
#WATCH | Advocate Rishikesh Kumar, AAP legal team says, " Today, in excise policy scam, Arvind Kejriwal was granted by Rouse Avenue court. He was granted bail on a bail bond of Rs 1 lakh...by tomorrow afternoon, Arvind Kejriwal will come out of jail. This is a big win for AAP… pic.twitter.com/FxZ2kl1ef7
— ANI (@ANI) June 20, 2024
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. आप की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इसे सत्य की जीत बताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "सत्यमेव जयते."
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने को सत्य की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है. अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद.
बता दें कि दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी है.
ये भी पढ़ें
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर