Arvind Kejriwal New: दिल्ली के सुंदर नगरी में 14 नवंबर को नवनिर्मित सरकारी स्कूल का उद्घाटन होने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर सभी को बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है. सुंदरनगरी से ही हमारे संघर्ष की शुरुआत हुई थी. आज वहां बाल दिवस के दिन शुरू हुए इस नए स्कूल को देखकर बेहद खुशी हुई.


उन्होंने कहा, "जिस जमीन पर स्कूल बनकर तैयार हुआ, उसे हमने भूमाफियों से छुड़ाकर यहां के बच्चों के लिए ये शानदार स्कूल बनावाया है. यहां गरीब परिवारों के हजारों बच्चे पढ़कर अपना भविष्य बनाएंगे. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली के बच्चों के लिए ऐसे और भी शानदार स्कूल बनाने का काम यूं ही जारी रहेगा."






'AAP बाबा साहब के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी' 


इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी नवनिर्वाचित मेयर महेश कुमार और डिप्टी मेयर वींद्र भारद्वाज  जीत की बधाई दी. उन्होंने दोनों से कहा कि आप मन लगाकर जनता के लिए काम करें. एमसीडी में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं. आप बाबा साहिब अंबेडकर के सपनों और आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है. कोई भी पार्टी दलित समाज का हक मारने की कोशिश करेगी तो उसे हम सफल नहीं होने देंगे.


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को सुंदर नगरी में नए वर्ल्ड क्लास स्कूल को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को समर्पित किया. इस मौके पर उन्होनें कहा कि जिस स्कूल पर ये जमीन है, इसे भूमाफियाओं के चंगुल से जमीन मुक्त कराने के बाद बनाया गया है. ऐसा कर पाना आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रयासों से संभव हो पाया है. 


7000 बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा पाने का मौका


सुंदर नगरी का यह नया स्कूल दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके के 7000 से ज्यादा बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करेगा. यह मॉर्डन सुविधाओं से लैस है. इस स्कूल में 131 कमरे, 7 लैब, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल और लिफ्ट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले जानते हैं कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही ऐसे सरकारी स्कूल बनवा सकते हैं. इसलिए, एक बार फिर दिल्ली के लोग शिक्षा पर काम करने वाली सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनने का काम करेंगे.


Digital Arrest: विदेश में बैठे शख्स ने दिल्ली के रिटायर्ड इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट, वसूली 10 करोड़ की फिरौती