Arvind Kejriwal  On BJP: आम आदमी पार्टी के मंडल प्रभारियों, अध्यक्षों और संगठन के मंत्रियों की शनिवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली के पीतमपुरा में मैराथन बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, आतिशी, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, आप नेता सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक समेत सभी पदाधिकारी शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल ने पदाधिकारियों से उनका फीडबैक लिया और सभी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया. 


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने हमें जेल भेजकर दिल्ली वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी वालों ने कूड़ा उठाना बंद करा दिया, अस्पतालों में दवाइयां रोक दीं, मार्शल हटा दिए, सीवर ब्लॉक कर दिए. हमने नौ साल में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य में जितने काम किए, इन्होंने एक साल में उनका सत्यानाश कर दिया. 


अगर ये (बीजेपी) वाले पांच साल के लिए आ गए तो क्या करेंगे? अब मैं आ गया हूं, तो सड़कों की रिपेयरिंग शुरू हो गई है, अस्पतालों में दवाइयां मिलने लगी हैं, वृद्धा पेंशन और फरिश्ते योजना शुरू हो गई हैं. बाकी काम भी जल्द शुरू होंगे.


अमानतुल्लाह जेल से जल्द आएंगे बाहर 


दिल्ली के सभी मंडल पदाधिकारियों से संवाद करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के जेल से छूटने के बाद अब सभी देशभक्त जेल के बाहर हैं. अब केवल अमानतुल्लाह खान बाकी हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द न्याय मिलेगा और वो भी जेल से छूटकर आएंगे. हम उनके लिए भी कानून लड़ाई लड़ रहे हैं.


एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत 


अभी इन्होंने मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाला, तो इनका मकसद आम आदमी पार्टी को तोड़ने का था, लेकिन आम आदमी पार्टी एकजुट रही. इसका सबसे बड़ा कारण हमारे कार्यकर्ता, मंडल प्रभारी, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, हमारे विधायक और पार्टी के तमाम पदाधिकारी हैं. इनकी वजह से ही पार्टी इतनी मजबूती के साथ खड़ी रही. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शायद भारत के इतिहास में आज तक किसी पार्टी  के ऊपर इतना जबरदस्त हमला नहीं किया गया, जैसा हमला आम आदमी पार्टी के ऊपर किया गया.


CM आतिशी ने आनंद विहार हॉटस्पॉट का किया मुआयना, जानें- योगी सरकार पर क्यों साधा निशाना?