Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार (27 सितंबर) को केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. आप प्रमुख आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर 10 निर्वाचित राज्य सरकारों को 'चुराया’ यानी गिरा दी.
उन्होंने आरोप लगाया कि मार्च 2016 से मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 राज्य सरकारों को 15 बार गिराने की कोशिश की, जिसमें से वह 10 सरकारों को गिराने में सफल रहे. ये सरकारें गिराई नहीं गईं, बल्कि ये सरकारें चुराई गईं.’’
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अजित पवार, प्रताप सरनाईक और हसन मुश्रिफ जैसे महाराष्ट्र के नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने या अपनी मूल पार्टी से अलग होकर उसकी सरकार का समर्थन करने पर उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामले वापस ले लिए गए.
BJP-RSS संबंधों पर बोला हमला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ संबंधों को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संघ प्रचारक अपना पूरा जीवन आरएसएस की विचारधारा को समर्पित कर देते हैं और बदले में उन्हें क्या मिलता है?
'एलजी को नहीं बैठक बुलाने का हक'
एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा था कि एमसीडी के कानून में साफ-साफ लिखा हुआ है कि सदन की सिटिंग बुलाने का अधिकार केवल मेयर को है. सदन की सिटिंग LG या कमिश्नर नहीं बुला सकते हैं. कल को लोकसभा की अध्यक्षता होम सेक्रेटरी से करवा देंगे. हम जनतंत्र में रहते हैं.
कानून में लिखा है कि जब भी सदन बुलाया जाएगा तो 72 घंटे का समय दिया जाएगा. हर पार्षद को टाइम की जरूरत होती है. उनकी नियत में खोट नजर आ रहा है. कुछ न कुछ गड़बड़ करने की साजिश नजर आ रही है, तभी ताबड़तोड़ लगे हुए हैं. मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर आज होने वाले चुनाव को गैरकानूनी और अ संवैधानिक बताया है और कहा है कि आज का चुनाव न कराया जाए.