Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव अब तक के इतिहास में सियासी दलों के लिए सबसे टफ चुनाव साबित हो सकता है. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. शुक्रवार (3 जनवरी) को पीएम मोदी द्वारा आप (AAP) को निशाने पर लेने के बाद से अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सामने पहले से ज्यादा बड़ी चुनौती शनिवार को पेश कर दी.
बिजली-पानी फ्री, महिलाओं के बस में सफर फ्री और बुजुर्गों के तीर्थ यात्रा सहित कई सेवाएं फ्री में देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और ऐलान किया.
'किसी को पानी बिल भरने की जरूरत नहीं'
इस बार उन्होंने जनहितैषी सरकार की अपनी पहचान को और पुख्ता करते दिल्ली वालों से साफ कह दिया कि अगर पानी का बिल ज्यादा आया है तो आपको जमा करने की जरूरत है. चुनाव के बाद चौथी बार आप की सरकार बनी तो हम सभी बिलों को पूरी तरह से माफ कर देंगे.
केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव के बाद दिल्लीवालों को बढ़े हुए पानी के बिल से निजात दिलाएंगे. जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है. विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार सभी बिल माफ कराएगी."
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में आप सरकार 10 सालों से लोगों को फ्री में पानी मुहैया करा रही है. 12 लाख से ज्यादा परिवारों को जीरो पानी का बिल आता है. मेरे जेल जाने के बाद बीजेपी वालों ने कुछ गड़बड़ की है. मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया है?
बीजेपी की साजिशों की वजह से लोगों को हर महीने हजारों और लाखों रुपये का पानी का बिल आना शुरू हुआ है. लोगों के बढ़े हुए बिल हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है.
दिल्ली NCR में आनंद विहार बस, मेट्रो, ट्रेन और RRTS का बड़ा हब, जाने- यहां क्या-क्या है?