Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का दांव, बुजुर्गों के लिए किया ये बड़ा ऐलान
Delhi Poll 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन रोकना पाप है. उनके पैसे अगर आप रोक लो तो उन्हें दिक्कत होती है. मैंने जेल से बाहर आकर पेंशन फिर से शुरू की है.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी और कैबिनेट और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार (25 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बुजुर्गों को नई सौगात देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बुज़ुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है. पेंशन के लाभार्थियों ने 80 हजार और लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इन लोगों को अब पेंशन मिलेगा.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं. 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है. हमारी सरकार में सवा लाख पेंशन जोड़ी गई हैं. अब दिल्ली में कुल 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी."
दिल्ली में बुज़ुर्गों की पेंशन फिर से शुरू। अब सब रूके हुए काम फिर से होंगे शुरू। AAP National Convenor @ArvindKejriwal, Delhi CM @AtishiAAP और Cabinet Minister @Saurabh_MLAgk की Important Press Conference | LIVE https://t.co/rMV5n1M16o
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2024
उन्होंने आगे कहा, "मैं जहां भी जाता था, बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे. इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आए हैं. हमने पेंशन राशि एक से बढ़ाकर दो हजार और डेढ़ से ढाई हजार कर दिया है. यह देश भर में सबसे ज्यादा राशि है."
आप प्रमुख ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन रोकना पाप है. उसके पैसे अगर आप रोक लो तो उन्हें दिक्कत होती है. मैंने बाहर आकर उनकी पेंशन फिर से शुरू की है. ये वे बुजुर्ग हैं, जिनके आशीर्वाद से मैं बाहर आया हूं. साल 2015 में 3.32 बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी. हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 4.50 लाख कर दी है. यानी दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशनधारकों की संख्या में 80 हजार की बढ़ोतरी हो रही है.
'केजरीवाल ने हर तबके के बारे में सोचा'
सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से हर तबके के बारे में सोचा गया. खासकर दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक लाख बुजुर्गों की तीर्थयात्रा कराई गई. काफी समय से रुकी पेंशन भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसीलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, क्योंकि हम काम कर रहे थे. एक के बाद एक दिल्ली के रुके हुए काम शुरू हो रहे हैं.
इन लोगों को विशेष देने पर विचार
आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस दौरान अरविंद केजरीवाल झूठे मुकदमे में जेल में थे, कई महीनों तक बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई थी. अब फिर से पेंशन खोली गई है. आगे भी अरविंद केजरीवाल की सरकार हर तबके के लिए काम करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि स्पेशल नीड के स्पेशली एबल्ड लोग भी हैं जिन्हें ज्यादा सहायता की जरूरत होती है. हम उन्हें पांच हजार रुपए महीने दे रहे हैं. यह कैबिनेट से पास है, जल्द ही इसके लिए आवेदन शुरू करेंगे.
फरवरी 2025 में होगा चुनाव
बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी चुनाव तैयारी अभी से युद्धस्तर पर रही है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने 'रेवड़ी पर चर्चा' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आप के नेता और कार्यकर्ता हर घर के दरवाजे पर दस्तक देकर लोगों से पूछेंगे कि दिल्ली सरकार ने जा फ्री की छह योजनाएं गरीबों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए चला रखी है, क्यो वो सही है या नहीं?
रेवड़ी पर चर्चा के जवाब में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
दूसरी तरफ तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा शुरू करने की घोषा की है. वहीं दिल्ली कांग्रेस की न्याय यात्रा चल रही है. न्याय यात्रा का नेतृत्व देवेंद्र यादव कर रहे हैं. कांग्रेस की न्याय यात्रा चार दिसंबर को समाप्त होगी.
आप, कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी तैयारियों से साफ है कि इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव काफी रोचक होगा. ऐसा इसलिए कि 2013 के बाद पहली बाद कांग्रेस ने चुनाव दमदार तरीके से लड़ने का ऐलान किया है. इसको लेकर कांग्रेस की तैयारी भी जारी है.