(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अगर BJP में हिम्मत है तो...', दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जनता को महंगाई से राहत, फ्री बिजली-पानी, शिक्षा, इलाज देना रेवड़ी है, तो आप (AAP) की सरकार आगे भी ये काम करती रहेगी.
Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने 'जनता की अदालत' में कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.
उन्होंने आगे कहा, "अगर भारतीय जनता पार्टी में हिम्मत है तो नवंबर में ही महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी चुनाव कराए." अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में रविवार (6 अक्टूबर) को कहा कि 'जनता की अदालत' देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले साबित होंगे.
आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। बीजेपी में हिम्मत है तो नवंबर में ही महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी चुनाव कराएँ। pic.twitter.com/ol9b1CmrdD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2024
'दिल्ली को कराएंगे एलजी से मुक्त'
आप प्रमुख ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, "BJP के डबल इंजन का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है. डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. आज मैं आप लोगों के सामने कसम खाता हूं कि दिल्ली को LG से मुक्त कर पूर्ण राज्य बनाएंगे."
'इसलिए देता हूं फ्री रेवड़ी'
उन्होंने कहा कि अगर जनता को महंगाई से राहत देना रेवड़ी है तो केजरीवाल फ्री रेवड़ी दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली वालों को फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा, डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर, फ्री शिक्षा और फ्री इलाज की सुविधा दी है.
दिल्ली के पूर्व सीएम यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं आपको चैलेंज करता हूं। आप अपने 22 राज्यों की सरकार में एक भी काम ऐसा करके दिखा दो, जो दिल्ली के अंदर हुआ है.
लोगों को किया आगाह
BJP वालों को अगर आपने वोट देकर जिता दिया तो ये स्कूल-अस्पताल, डीटीसी, डीजेबी, बिजली विभाग सब अपने दोस्त को दे देंगे. फिर आपकी बसों का किराया कितना बढ़ जाएगा, ये आपकी मुफ्त बिजली समेत सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देंगे.
'10 हजार बस मार्शल्स की नौकरियां छीन लीं', CM आतिशी ने BJP को बताया 'गरीब विरोधी'