Delhi Poll 2025: पंजाब उपचुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल के हौसले बुलंद, अब दिल्ली चुनाव को लेकर किया ये दावा
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब उपचुनाव में गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीटों पर आप को जीत काफी खास है. आप ने पहली बार इन सीटों को जीता है.
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब उपचुनाव में गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीटों पर आप को जीत काफी खास है. आप ने पहली बार इन सीटों को जीता है. आम आदमी पार्टी के अंदर अभी उथल पुथल की स्थित है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्साह कम नहीं हुआ है. पंजाब उपचुनाव में चार में से तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने 2025 में लगातार चौथी बार दिल्ली में बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रचने का दावा किया है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब का परिणाम दिल्ली चुनाव का सेमीफाइनल है. साथ ही यह परिणाम 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव का भी सेमीफाइनल था. दिल्ली की जनता ने बता दिया है कि आप सरकार अच्छा काम कर रही है."
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में जोश और उत्साह भर दिया है. आप ने पंजाब में 4 में से 3 सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की और इन 3 सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गईं.
पहली बार AAP की इन सीटों पर जीत
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीटों पर आप को जीत मिली है. ये तीनों सीटें कांग्रेस के पास थी. तीनों सीटों पर जीत हासिल करना काफी खास है, क्योंकि आप ने पहली बार इन तीनों सीटों को जीता है. साल 2022 के चुनाव में जब आप की आंधी थी, तब भी वे इन सीटों को जीत नहीं पाए थे. उन्होंने कहा कि इन सीटों पर जीत के साथ अब पंजाब में आप का 95 सीटों पर कब्जा हो गया है.
पंजाब में लागू किया दिल्ली मॉडल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपने पहले 49 दिनों की सरकार में उन्होंने दिल्ली मॉडल ऑफ गर्वनेस की एक झलक दिखाई थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने बिजली की दरें कम कर दीं, पानी को मुफ्त कर दिया और दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने पहले चुनाव में 70 में से 28 सीटें जीती थीं. जब जनता ने उनके 49 दिनों के काम को देखा, तो एक साल बाद दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत देते हुए 70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी को दी. फिर 2020 में आम आदमी पार्टी सरकार के काम के आधार पर जनता ने 70 में से 62 सीटें दी. इन घटनाओं ने पूरे देश में दिल्ली मॉडल ऑफ गवर्नेंस को स्थापित किया.