Arvind Kejriwal Padyatra: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्राओं के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. इस क्रम में वह गुरुवार को मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए बच्चों से लेकर युवा और महिलाएं तक काफी उत्सुक नजर आईं .
मोती नगर में पदयात्रा के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गले लगाया और उनके साथ सेल्फी ली. कुछ बुजुर्गों ने उन्हें पानी की समस्या बताई, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने ध्यान से सुनने के बाद समस्या समाधान का भरोसा दिया.
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, "अभी और भी बहुत काम करने हैं. उन्होंने एक और बडा दावा किया कि दिल्ली की सभी महिलाओं के अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपए देने की भी हमने तैयारी कर रखी है."
'अब फ्री में बिजली आती है'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर विधानसभा के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि पिछले दस साल से दिल्ली की जनता ने हमें दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी हुई है. इन दस सालों में दिल्ली में जो काम हुए हैं, वो पूरे देश में कहीं नहीं हुए हैं. 2015 में मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था. 2014 की गर्मियों में दिल्ली के अंदर 10-10 घंटे के पावर कट लगते थे. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है दिल्ली में लोगों को सस्ती और फ्री बिजली मिलती है.
'बीजेपी कर रही है दिल्ली वालों को परेशान'
BJP पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी मुफ्त बिजली नहीं मिलती है. केवल दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली आती है. उत्तर प्रदेश में लंबे-लंबे पावर कट होते हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत देश के 22 राज्यों में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, फोन लगाकर पूछ लेना, कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती, और बिजली बहुत महंगी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला कि मेरे जेल जाने के बाद इन लोगों (BJP) ने दिल्लीवालों को बहुत परेशान किया है. इन्होंने पूरी दिल्ली में गंदगी फैला दी है. सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं. सड़कों की मरम्मत नहीं होने दी, सड़कें टूटी हुई हैं. लोगों के पानी के बिल अनाप-शनाप आ गए हैं.
'पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं'
उन्होंने कहा कि आप लोग अब चिंता मत करो. आपका केजरीवाल बाहर आ गया है. मैं सारी चीजें ठीक कर दूंगा. पूरी दिल्ली में युद्धस्तर पर सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है. आपके इलाके में भी अगर कहीं सड़क टूटी है, तो वह भी जल्द ही ठीक हो जाएगी. सीवर की सफाई का काम भी शुरू कर दिया है. जिनके पानी के बिल ज्यादा आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि सोचने वाली बात है कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा? सबको पता है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार या चोरी कर ही नहीं सकता. लेकिन इन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि ये दिल्ली के काम रोकना चाहते थे. हमने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए, लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, दवाइयां और इलाज मुफ्त कर दिए.
दिल्ली में इस रूट पर आज से अगले दो दिन तक लगेगा जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी