दिल्ली के पुजारी आज AAP की सत्ता में वापसी के लिए करेंगे प्रार्थना, अरविंद केजरीवाल का BJP से सवाल- 'क्या मुझे...'
Delhi Election 2025: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने बताया है कि पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने के फैसले के बाद से बीजेपी वाले मुझे कोस रहे हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर माह सम्मान राशि देने का ऐलान किया था. उसके बाद से बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि मुझे गाली देने से क्या देश का भला होगा?
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि सोमवार को जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की मैंने घोषणा की तभी से बीजेपी वाले मुझे गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं.
बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2024
मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और…
बीजेपी नेताओं को दी ये सलाह
अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में बीजेपी से पूछा है- क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है. मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?
पुजारी केजरीवाल को सीएम बनाने के लिए करेंगे प्रार्थना
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने इस योजना को लेकर अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि देने का ऐलान करने के बाद से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के पुजारियों का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है.
आज जंगपुरा विधानसभा के 21 मंदिरों के पुजारी शिव मंदिर किलोकरी गांव में सुबह 11:30 बजे इकट्ठा होकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले ध्यान दें! न्यू ईयर पर इस स्टेशन से रात में नहीं होगी Exit की इजाजत