Ratan Tata Death News: रतन टाटा के निधन पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, कहा- 'भारत ने सच्चा रत्न खो दिया, जिसने...'
Ratan Tata Died: आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि टाटा की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी.
Ratan Tata Death: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर 10 अक्टूबर को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि भारत ने अपना सच्चा 'रत्न' खो दिया. उन्होंने असंभव को संभव बनाया.
आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "उद्योगपति रतन टाटा की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी."
India has lost its true “Ratan” who turned the impossible into the possible.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2024
Ratan Tata’s legacy will remain a beacon of inspiration for generations to come. pic.twitter.com/L8SehN4UtM
'पीढ़ियों के लिए बनी रहेगी प्रेरणास्रोत'
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "उद्योगपति रतन टाटा की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी." आप प्रमुख ने उनका एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है, जिसमें रतन टाटा यह कहते हुए सुनाई देते हैं, "मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी तब होगी, जब लोग यह कहेंगे कि उन्होंने जो किया वैसा करना मुश्किल था."
आम आदमी पार्टी ने भी देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के के निधन को देश के लिए अत्यंत दुखद क्षण बताया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रभु रतन टाटा की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बीती रात निधन हो गया. तबीयत खराब होने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से उनका अस्पताल में ट्रीटमेंट इलाज चल रहा था. रतन टाटा को दुनिया भर में टाटा समूह को एक नई पहचान दिलाने का श्रेय जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कैसे जीती BJP? राहुल गांधी की लोकप्रियता पर उदित राज का बड़ा बयान