Arvind Kejriwal Birthday: मनीष सिसोदिया ने CM केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- 'देश का लोकतंत्र जेल में कैद'
Arvind Kejriwal Birthday News: मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे प्रिय मित्र अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Delhi CM Arvind Kejriwal Birthday News: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रवार (16 अगस्त) को जन्मदिन है. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल आज 56 साल के हो गए. इस मौके पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर सीएम केजरीवाल को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है.
मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे परम् प्रिय मित्र और राजनैतिक गुरु अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं."
देश में चल रही तानाशाही के ख़िलाफ़ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे परम् प्रिय मित्र और राजनैतिक गुरु, @ArvindKejriwal जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 16, 2024
हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं जिसने तानाशाह के सामने घुटने… pic.twitter.com/5t2vXAb0Sw
आप ने आगे लिखा, "हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं, जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना. अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है."
पिछले साल मनीष सिसोदिया को याद किए थे अरविंद केजरीवाल
बता दें अरविंद केजरीवाल पिछले साल 16 अगस्त को अपने जन्मदिन पर अपने पुराने दोस्त मनीष सिसोदिया को याद किया था. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, "उन्हें मनीष सिसोदिया की कमी खल रही है. आइए हम सब मिलकर आज यह संकल्प लें कि हम भारत में जन्म लेने वाले हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे."
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा था, "इससे एक मजबूत भारत की नींव रखी जा सकेगी. इससे भारत को नंबर वन बनाने का हमारा सपना पूरा होगा. इससे मनीष सिसोदिया भी खुश होंगे.' वहीं इस साल जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं तो मनीष सिसोदिया जेल के बाहर हैं.
16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में जन्मे अरविंद केजरीवाल आज 56 साल के हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने स्कूल के बाद पहले ही प्रयास में आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर ली थी. अरविंद केजरीवाल ने 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर 1160 से अधिक कैदियों को सजा में छूट, दिल्ली जेल के DG का ऐलान