Delhi News:  दिल्ली में बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे है. राजधानी में बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर बैठक बुलाई है. सभी कैबिनेट मंत्रियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. आज शाम 4:30 बजे यह बैठक बुलाई गई है.


सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यमुना में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. अगर फिर से तेज बारिश नहीं हुई तो जल्द स्थिति नार्मल हो जाएगी. चन्द्रावल और वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी निकालना चालू कर दिया गया है. इसके बाद मशीनें सुखायेंगे. दोनों प्लांट्स कल तक ही चालू हो पाएंगे. कृपया सावधानी बरतें और एक दूसरे की मदद करें. 


‘युद्ध स्तर पर हो रहा है काम’


दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जैसे ही यमुना में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है, पीडब्ल्यूडी ने पानी निकालना शुरू कर दिया है, सड़कों की सफाई की है और उन्हें यातायात के लिए खोल दिया है। आईएसबीटी और भैरो मार्ग अब यातायात के लिए खुले हैं. पीडब्ल्यूडी यह सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है कि सड़कें और यातायात जल्द से जल्द सामान्य हो जाएं.


‘NDRF, सेना की तैनाती में हुई देरी’


मंत्री आतिशी ने कहा कि खुशखबरी है कि यमुना ना जलस्तर गिर रहा है. लेकिन समय पर NDRF औऱ सेना आ जाती तो दिल्ली को इतनी बाढ़ का सामना नहीं करना पड़ता. आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की तरफ से सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया है. जिसकी वजह से ये दिल्ली के यह हालात बने है. उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड बैराज से पानी यूपी और हरियाणा की तरफ क्यों नहीं छोड़ा गया. सवाल खड़ा करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों से क्या दुश्मनी है पानी हरियाणा और यूपी में ना छोड़कर दिल्ली में ही क्यों छोड़ा गया. इसका जवाब हरियाणा सरकार को देना पड़ेगा. ऐसा क्यों किया गया इसकी जांच की जानी चाहिए.  


यह भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में जब बाढ़ का कहर खत्म होगा तो सामने आएगी ये बड़ी मुसीबत, जानिए पूरा मामला