Arvind Kejriwal छत्तीसगढ़ में कर रहे प्रचार, दिल्ली में कांग्रेस AAP को दे रही झटका, जानें किरारी में क्या हुआ?
Delhi AAP Leader Join Congress: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा से आप के दर्जनों नेता कांग्रेस में शामिल. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सभी को पटका पहना स्वागत किया.
Delhi Politics News: एक तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, दूसरी तरफ दिल्ली में कांग्रेस के नेता आप को एक के बाद एक बड़ा झटका देने में जुटी है. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र (Kirari Assembly Seat) के आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रविवार को पार्टी के पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने सभी को पटका पहना पार्टी के स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उनके सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाऐगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल नेताओं को पार्टी का कार्य करने के लिए जिम्मेदारी भी दी जाएगी.
अरविंदर सिंह लवली के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक, नगर निगम के प्रभारी जितेन्द्र कुमार कोचर, युवा नेता, पूर्व निगम प्रत्याशी श्री राहुल माथुर मौजूद थे. आप को छोड़कर जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनमें ज्योति माला उपाध्यक्ष महिला विंग पूर्वांचल प्रकोष्ठ, अकबर अली पूर्व वार्ड अध्यक्ष किराड़ी, राजेश चौधरी जिला संगठक आम आदमी पार्टी, तस्लीम अलमाई जिला संगठन मंत्री, ईमरान अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग किराड़ी जिला, अंजार जिला उपाध्यक्ष, अमर उपाध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक विभाग, तौकीर अहमद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए.
AAP से लोगों का हो रहा मोहभंग
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी भटकाव के रास्ते पर चल रही है. उससे लोगों का मोह भंग हो रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए. दिल्ली के विकास ठप पड़े हैं. केंद्र से तकरार की राजनीति की वजह से दिल्ली वालों का नुकसान हो रहा है.किराड़ी विधानसभा के तमाम पदाधिकारियों ने कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी.