दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी और फिर रिमांड पर भेजे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा है कि आप सब लोग जानते हैं कि दिल्ली के साथ क्या हो रहा है. नियम कानून को ताक पर रखकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई झूठे मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया.


संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का जिक्र करते हुए आगे कहा, "अभी 240 पर हैं, आगे 24 सीट पर पहुंच जाएंगे. हमलोग राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे. ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. बंगाल में भी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग हो रहा है.


वहीं समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आरके चौधरी ने संसद में लगे सेंगोल पर सवाल उठाते हुए इसको हटाने की मांग की है. इसपर संजय सिंह ने कहा कि संविधान की प्रति लगाया जाना चाहिए, ये बुरा प्रस्ताव नहीं है. धार्मिक चीज को लगाया गया, इन्हें दंड मिला है आगे भी मिलेगा.