Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के पास जेल से बाहर आने के लिए 2 ऑप्शन', उदित राज का बड़ा बयान
Arvind Kejriwal Latest News: उदित राज ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आना है तो उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. उन्हें इन कामों में से एक पर अमल करना होगा.
![Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के पास जेल से बाहर आने के लिए 2 ऑप्शन', उदित राज का बड़ा बयान arvind kejriwal cbi remand Congress Udit Raj Said If Delhi CM supports BJP he will be released from jail within 48 hours Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के पास जेल से बाहर आने के लिए 2 ऑप्शन', उदित राज का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/78f9f5f7c92f1309854cebf4504c05fb1719457400218645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udit Raj Rection On Arvind Kejriwal: कांग्रेस नेता उदित राज ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी और फिर रिमांड पर भेजे जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के सामने दो चीज है या तो मजबूती से लड़ाई लडें या फिर अजित पवार या छगन भुजबल जैसा काम करें.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अगर बीजेपी का सपोर्ट करेंगे तो 48 घंटों के भीतर जेल से बाहर आ जाएंगे. कांग्रेस नेता उतिद राज का यह बयान दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में तीन दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजने के बाद आया है.
कोर्ट ने सीबीआई को दी तीन दिनों की रिमांड
दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 24 जून 2024 की रात को पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद बुधवार को अदालत से इजाजत हासिल की और दिल्ली के सीएम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.
सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. सीबीआई ने सीएम को पांच दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की रिमांड में तीन दिनों तक रहने का आदेश दिया है.
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर छोड़ने का आदेश तिहाड़ जेल प्रशासन को दिया था. हालांकि, ईडी ने जमानत देने का विरोध किया था. अदालत के इस फैसले के खिलाफ ईडी ने अगले दिन दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी. ईडी की अपील पर हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी. इस आदेश के खिलाफ सीएम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
Delhi Rain: दिल्ली NCR के मुनिका सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)