Arvind Kejriwal CBI Questioning Highlights: CBI ने दिल्ली के CM केजरीवाल से लगभग 9 घंटे की पूछताछ, हिरासत में लिए गए AAP नेता रिहा
Arvind Kejriwal CBI Enquiry Highlights: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई हेडक्वार्टर गए, जहां शराब घोटाला मामले में उनसे पूछताछ हुए. इससे जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी के साथ.
LIVE
Background
Delhi CM Arvind Kejriwal CBI Questioning Highlights: आम आदमी पार्टी के मुखिया और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई मुख्यालय जाएंगे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शराब घोटाला मामले में समन जारी कर सीएम केजरीवाल को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के 1000 से ज्यादा जवान सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की सिच्युएशन से निपटा जा सके.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार में पार्टी से सभी वरिष्ठ मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी दिल्ली सीएम के साथ रहेंगे और सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे. ठीक ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सीबीआई हेडक्वार्टर जाते वक्त दिखा था, जहां घंटो की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उस दिन के बाद से मनीष सिसोदिया जेल में ही हैं. कोर्ट से उन्हें बेल नहीं मिल पाई है.
दिल्ली सीएम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि शराब घोटाला कुछ है ही नहीं. केंद्रीय जांच एजेंसी लोगों को कस्टडी में टॉर्चर करके और कोर्ट में झूठे सबूत पेश करके अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को फंसा रही है. कुछ दिन पहले ED ने कोर्ट में कहा था कि मनीष सिसोदिया ने 10 फोन को नष्ट कर दिया है. अब एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें लिखा है कि 5 फोन ED के पास जब्त हैं. सीएम ने कहा कि अब वे ED के खिलाफ कोर्ट में झूठे सबूत पेश करने के लिए मुकदमा दर्ज कराएंगे.
इस मामले में राजनीति भी हो रही है. बीजेपी-कांग्रेस जमकर आप नेताओं पर हमला बोल रही है. कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'शुरू से ही आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त रहे हैं. इसमें पूरी तरह से मास्टरमाइंड की भूमिका सीएम केजरीवाल निभा रहे थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.' वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी कल आपकी पेशी है, सीबीआई का समन है. आप जाएंगे जो पूछताछ होगी. उन सवालों का जवाब देंगे. लेकिन मेरा एक सुझाव है कि वो जो कई नेताओं की बहुत बड़ी-बड़ी फाइलें थीं जिनके भ्रष्टाचार के कागज लेकर आप घूमते थे. वो फाइलें आपको कल लेकर जाना चाहिए.'
हिरासत में लिए गए आप नेता रिहा
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के दौरान प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए आप नेताओं को नजफगढ़ थाने से रिहा कर दिया गया है.
सीबीआई दफ्तर से निकले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर से बाहर निकल गए हैं. उनसे सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में लगभग 9 घंटे पूछताछ की.
अरविंद केजरीवाल सहानुभूति नहीं- अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, "मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों और उनके साथियों को, जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, किसी तरह की सहानुभूति या समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए. शराब गेट और घी गेट के आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए."
'केंद्र सरकार सीबीआई-ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही'
दिल्ली विधानसभा के सचिव राज कुमार ने कहा है कि विधानसभा कल स्थिति पर चर्चा करेगी, जहां केंद्र सरकार तुच्छ आधार पर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करके सरकार को अस्थिर करने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
सीबीआई कार्यालय के बाहर हलचल बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई रविवार सुबह से ही आबकारी नीति मामले में पूछताछ कर रही है. अब सीबीआई कार्यालय के बाहर हलचल बढ़ी गई है.