Arvind Kejriwal On Gopal Italia: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi)  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी पार्टी के गुजरात (Gujarat) के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी (BJP) इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी का अब बस एक मकसद है किस तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए. एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग. 


क्या है पूरा मामला?


आप नेता गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई. गोपाल इटालिया ने कहा, "चूंकि एफआईआर में अपराध जमानती थे, क्राइम ब्रांच ने मुझे जाने दिया. आप ने गुजरात में पिछले चुनाव में अपनी ताकत दिखाई थी, जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसलिए वे डरे हुए हैं.''


वहीं इटालिया ने ट्वीट कर कहा, "जब से आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी ताकत दिखाई है तब से सारे भाजपाई डरे हुए हैं. किसी न किसी तरीके से ये भ्रष्ट भाजपाई आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम लोग अरविंद केजरीवाल के ईमानदार सिपाही हैं, जेल या मुकदमे से डरेंगे नहीं. हम यूं ही लड़ते रहेंगे, जीतेंगे."


कौन हैं गोपाल इटालिया?


गोपाल इटालिया का जन्म 21 जुलाई, 1989 को गुजरात के बोटाद में हुआ था. उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. इटालिया गुजरात में आप के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे इस समय आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र के सह प्रभारी हैं. 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में गोपाल इटालिया आप प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, कहा- 'वह बहुत अहंकारी...'