Delhi Vidhan Sabha Chunav 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (24 अक्टूबर) को दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने आप नेताओं के साथ पैदल चलकर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे जेल भेजकर दिल्लीवालों को खूब परेशान किया. सीवर, पानी और सड़कों के सारे काम रोक दिए. वापस आकर मैंने टॉप स्पीड पर काम शुरु कर दिया है.


उन्होंने दिल्ली वालों को भरोसा दिया कि अब मैं आ गया हूं. आप चिंता मत करना, सड़कें रिपेयर हो रही हैं. सफाई, अस्पतालों में दवाईयां और टेस्ट सब शुरु करवा दिए हैं. हमारी सरकार आने से पहले दिल्ली में आठ-आठ घंटे के पावर कट लगते थे. आज 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिल रही है.


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगर बीजेपी आ गई तो 10 घंटे तक पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे और आपकी बिजली महंगी हो जाएगी. केजरीवाल ने दावा किया कि जिनके भी पानी के बिल ज्यादा   आएं हैं, वो लोग पानी के बिल मत भरना. मैं, सारे बिल माफ करा दूंगा. 10 साल में हमने कई चीजें सुधारी हैं, दिल्ली की जनता के साथ मिलकर अभी बहुत काम करने हैं.'


'बीजेपी सारे काम रोकना चाहती है'


अरविंद केजरीवाल के अनुसार बीजेपी ये सारे काम रोकना चाहती है. इनकी 22 राज्यों में सरकारें हैं. वहां की जनता इनसे मांग करने लगी हैं कि जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इतनी सुविधाएं दे सकते हैं तो वो क्यों नहीं दे रहे? बीजेपी की ये सुविधाएं देने की नीयत और काबिलियत नहीं है. बीजेपी अपने 22 राज्यों में सुविधाएं नहीं दे सकी तो वो दिल्ली के काम भी रोकना चाहती है. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी एलजी के जरिए दिल्ली के काम रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम हो गई. मुझे काम कराने आते हैं. चाहे लड़कर या इनके पैरों में गिरकर, लेकिन काम सारे करा लेता हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी जब एलजी के जरिए काम नहीं रोक पाई तो इन्होंने हम सबको जेल में डाल दिया. पिछले दो साल में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और मुझे जेल में डाल दिया. जब मैं जेल में था तो इन्होंने दिल्ली वालों को बहुत परेशान किया. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी की साम, दाम, दंड, भेद अपनाकर दिल्ली की सत्ता हथियाने की योजना है. ये दिल्ली में काम नहीं करना चाहते हैं बल्कि ‘आप’ सरकार ने जो काम किए हैं, ये उन्हें रोकना चाहते हैं. अगर बीजेपी दिल्ली में आ गई तो 10 घंटे तक पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे. बीजपी आएगी तो बिजली के बिल भरने पड़ेंगे. 


ASI ने जामा मस्जिद से जुड़े मसले पर दिल्ली HC में रखा पक्ष, जानें पूर्व PM ने क्या कहा था?