Arvind Kejriwal Taunts BJP: राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने अपने आवास पर लंच का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल हुए. इस दौरान हुई बातचीत में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जम कर तंज कसा. अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि अगर ईडी और पीएमएलए की धारा 45 को खत्म कर दें तो आधी बीजेपी पार्टी छोड़कर चली जाएगी. वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान भी अपनी नई पार्टी बना लेंगे.
इस लंच में सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, ''एमएलए की धारा 45 को हटा दीजिए तो जो तांता बीजेपी की तरफ लगा हुआ है वह खत्म हो जाएगा. कोई बीजेपी ज्वाइन नहीं करेगा.'' सीएम केजरीवाल का इशारा उन नेताओं की तरफ था जिन्होंने हाल में बीजेपी ज्वाइन की है और या जिनके बीजेपी ज्वाइन करने की संभावना है. केजरीवाल ने आगे कहा, ''बीजेपी के जो आज नेता हैं.. शाम तक शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे अपनी पार्टी बना लेंगे अगर आज पीएमएलए का सेक्शन 45 आप उड़ा दें.'' शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश और वसुंधरा राजे राजस्थान की सीएम रही हैं लेकिन 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी पार्टी ने इन्हें सीएम नहीं बनाया.
क्या है पीएमएलए की धारा 45
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएमएलए की जिस धारा 45 का जिक्र किया है. उसके तहत पीएमएएल के अंदर वाले सभी अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होंगे जिससे ईडी को कुछ शर्तों के अधीन बिना किसी वारंट के आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार होगा. वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं को यह बयान तब दिया है जब कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें कई बार समन भेजा है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की पत्नी से फोन पर की बात, परिवार को दिया अपना समर्थन