'BJP वालों को वोट दिया तो बंद कर देंगे AAP सरकार की मुफ्त योजना', अरविंद केजरीवाल का दावा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने बीजेपी (BJP) वालों को वोट दिया तो वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू नहीं करेंगे.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली सीएम महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस योजना की घोषणा के बाद से घबरा गई है. बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, "मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देंगे. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज कराएंगे. ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था. इससे भाजपा घबरा गई."
महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से BJP बौखला गई है। बीजेपी दिल्ली का चुनाव हार रही है। @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी की Press Conference | LIVE https://t.co/SJ9seSX90R
— AAP (@AamAadmiParty) December 28, 2024
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली के कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना तो दूर, कई जगहों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी. पहले उन्होंने अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ दिया. आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दे दिए कि इस मामले की जांच होगी."
बीजेपी की नीयत में खोट
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि आखिर किस बात की जांच होगी? हमने चुनाव में घोषणा की थी कि अगर हम चुनाव जीतेंगे तो इसे लागू करेंगे. मुझे खुशी है कि इस कदम से बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? उनकी नीयत में खोट है. आज उन्होंने बता दिया है कि अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू नहीं करेंगे?
आप प्रमुख के अनुसार बीजेपी वाले जीते तो बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद कर देंगे, वे आपकी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे. बीजेपी सब कुछ बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही है."
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप और बीजेपी नेताओं के बीच सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है. आप नेता बीजेपी पर दिल्ली सरकार की लोकप्रियता से डरने का दावा कर रहे हैं तो बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार के मसले को उछालकर अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में जुटी है.
LG के आदेश पर दिल्ली CM महिला सम्मान योजना की जांच शुरू, संदीप दीक्षित ने की थी मांग