Arvind Kejriwal on Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी बिसात बिछने लगी है. सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं. इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, कोई गठबंधन नहीं होगा.
अरविंद केजरीवाल के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव में हुआ था कांग्रेस-आप का गठबंधन
याद हो, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आए थे. आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर तो कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, दोनों ही पार्टियां बीजेपी से हार गईं और सभी सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया.
कांग्रेस ने भी गठबंधन से किया था किनारा
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी से पहले कांग्रेस भी यह बात स्पष्ट कह चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
दिल्ली पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने यह फैसला लिया था कि वो दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. वहीं, देवेंद्र यादव का यह भी मानना है कि लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस ने आप के साथ अलायंस नहीं किया होता तो पार्टी कुछ सीटें जीत सकती थी.
अपने ऊपर हुए हमले पर बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (1 दिसंबर) को प्रेस कांफ्रेंस में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र किया. बीते शनिवार को पदयात्रा के दौरान उन पर किसी ने तरल पदार्थ फेंका था. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: 'ऑडियो में जो आवाज...', नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया