Delhi Lok Sabha Elections: 'अगर मैंने इस्तीफा दे दिया तो...', BJP का जिक्र कर क्या बोले CM अरविंद केजरीवाल?
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कुर्सी और पद का लालची नहीं हूं. जब मैं इनकम टैक्स कमिश्नर होता था और इस्तीफा देकर दिल्ली की झुग्गियों में जाकर काम करने लगा.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 25 मई को सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. सभी पार्टियों की ओर से जीत को लेकर अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा न देने की वजह बताते हुए अपनी बात रखी है. इंडिया टीवी से बातचीत में दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें कुर्सी के लिए कोई लालच नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इस बार अगर मैंने इस्तीफा दिया तो ये जनतंत्र के लिए खतरनाक होगा. ये लोग जनतंत्र को कैद करेंगे और हम जनतंत्र को जेल से चलाएंगे. तिहाड़ से दिल्ली की सरकार चलाऊंगा''
मैं कुर्सी और पद का लालची नहीं- सीएम केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा, ''मैं कुर्सी और पद का लालची नहीं हूं. जब मैं इनकम टैक्स कमिश्नर होता था और इस्तीफा देकर दिल्ली की झुग्गियों में जाकर काम करने लगा. अपने मन से इस्तीफा दिया था. कोई नहीं देता इनकम टैक्स कमिश्नर की पोस्ट से इस्तीफा. मैं जब 49 दिन के लिए मुख्यमंत्री बना तो सीएम की कुर्सी को लात मारकर आया था. इस बार अगर मै इस्तीफा दे दूंगा तो इनका ये एक्सपेरिमेंट सफल हो जाएगा. अगला टारगेट ममता बनर्जी होगी''.
सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''इसका मतलब जहां-जहां गैर बीजेपी सरकार बनेगी, वहां ये फर्जी केस में मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करेंगे और सरकार गिरा देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि जेल के अंदर से अगर केजरीवाल जी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो हम इसका कुछ नहीं कर सकते हैं. जेल के अंदर मुख्यमंत्री के कार्यभार को निभाने के लिए हम कोर्ट जाएंगे और कहेंगे कि हमें बेसिक सुविधाएं दीजिए ताकि मैं अपना कार्यभार चला सकूं. अगर मैं चला पाया तो पीएम नरेंद्र मोदी किसी को गिरफ्तार करने की फिर हिम्मत नहीं कर पाएंगे.''
ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले अलर्ट पुलिस, कई इलाकों में किया पैदल मार्च