लोकसभा के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'अगर मैं जेल से लड़ा तो...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी विधायकों को जेल में डाल दो और देश की राजधानी में चुनाव कराकर देख लो. आपको क्या लगता है कि जनता इतनी बेवकूफ है?
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 25 मई को सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव, पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीति, जेल से ही चुनाव लड़ने समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी है. इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा है कि अगर मैं जेल में रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ा तो सभी 70 सीटों पर हमारी जीत होगी.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''इन्होंने अगर मुझे जेल में रखा और जेल से मैं चुनाव लड़ता हूं तो 70 की 70 सीटें आएगी. जनता उसका जवाब देगी.''
जनता सबकुछ देख रही है- CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे मंत्रियों, विधायकों को जेल में डाल देंगे. मैं कहता हूं कि आप सभी विधायकों को जेल में डाल दो और चुनाव कराकर दिल्ली में देख लो. आपको क्या लगता है कि जनता इतनी बेवकूफ है? दिल्ली की जनता सबकुछ देख रही है कि क्या हो रहा है.''
सीएम केजरीवाल अपना पद क्यों छोड़ना नहीं चाह रहे?
आपने हमेशा से कहा है कि आप जेल से सत्ता चलाएंगे. ऐसा क्या है कि अरविंद केजरीवाल अपना पद छोड़ना नहीं चाह रहे हैं? इस सवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी जी यही तो चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जानते हैं कि दिल्ली में चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकता, इसलिए उन्होंने ये षड्यंत्र रचा है. केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, वो इस्तीफा दे देगा और सरकार गिर जाएगी. हम चुनाव कराएंगे और बीजेपी जीत जाएगी.''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर मैंने इस्तीफा दे दिया तो अगला टारगेट पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जी होंगी. उन्हें भी गिरफ्तार करके वहां सरकार गिरा देंगे. अगर मैंने आज इस्तीफा दे दिया तो देश की जनतंत्र को खतरा होगा. मैं पद का लालची नहीं हूं. इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर मैंने झुग्गियों में जाकर काम किया है. आज मेरे संघर्ष का हिस्सा है इसलिए मैं सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ रहा हूं.
क्या सुनीता केजरीवाल चुनाव लड़ेंगी?
दिल्ली के सीएम ने कहा, ''राजधानी की झुग्गियों में मैंने 10 साल काम किया है. मेरी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हमेशा मेरा साथ दिया है. अभी मैं जेल गया तो उन्होंने इस इमरजेंसी पीरियड में मेरे और जनता के बीच लिंक का काम किया. उनका एक्टिव राजनीति में हिस्सा लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो चुनाव नहीं लड़ेंगी और ना ही लड़ना चाहती है.''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: दिल्ली में वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने की PM मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा?