Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी. वहीं अब सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकलकर से चंदगीराम अखाड़ा जाएंगे. चंदगीराम अखाड़ा से सीएम आवास तक सीएम केजरीवाल रोड शो करेंगे. इससे पहले तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान पहुंचे थे.


चांदगीराम अखाड़े के पास अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए हैं. केजरीवाल के स्वागत के लिए कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ढोल नगाड़े बज रहे हैं.


 




मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने आबकारी नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में औपचारिक रूप से जेल से गिरफ्तार किया था. वहीं अब 177 दिन बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं. इसमें 156 दिन अरविंद केजरीवाल जेल में रहे. हालांकि 21 दिन की उन्हें जमानत मिल गई थी.


10 लाख के मुचलके पर मिली जमानत
इससे पहले शुक्रवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया.


न्यायमूर्ति भुइयां ने केजरीवाल को नियमित जमानत देने के संबंध में न्यायमूर्ति सूर्यकांत से सहमति जताई. पीठ ने अपने फैसले में कहा कि अपीलकर्ता की गिरफ्तारी अवैध नहीं थी और जांच के उद्देश्य से किसी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कोई बाधा प्रतीत नहीं होती, जो पहले से ही किसी अन्य मामले में हिरासत में हो.


ये भी पढ़ें


अरविंद केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रया, क्या कुछ कहा?