दिल्ली में चल रहे सियासी तनातनी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (बीजेपी) कह रहे थे कि शराब नीति में घोटाला हुआ है लेकिन सीबीआई ने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ. लोग उनकी सुन नहीं रहे हैं. अब ये अन्ना हजारे (Anna Hazare) के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. यह राजनीति में आम बात है.


सीएम केजरीवाल ने कहा, "हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. सीबीआई ने अपनी सारी जांच पूरी कर ली है. मनीष सिसोदिया से 14 घंटे तक पूछताछ की. उन्होंने उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया. उनके लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन्हें अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गई है."






मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "अब जबकि सीबीआई जांच से कुछ नहीं निकला, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. अब इस बात की जांच होनी चाहिए कि वे दिल्ली में विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये में कैसे खरीदना चाहते थे. अगर हम इससे नहीं भागे तो वे क्यों?"


बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली की शराब नीति पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी.  इस चिट्ठी को लेकर अन्ना हजारे ने कहा, "हर वार्ड में उन्होंने (CM केजरीवाल) शराब की दुकान खोली और आयु सीमा 25 वर्ष से 21 वर्ष कर दी. वे शराब का प्रचार कर रहे हैं. मैंने इसके खिलाफ उनको पहली बार चिट्ठी लिखी. जब मैं विरोध कर रहा था तो वो मुझे अपना 'गुरु' कहते थे, अब वो भावनाएं कहां हैं?"


Ganesh Chaturthi 2022: दिल्ली में यमुना में मूर्ति विसर्जन की इजाजत नहीं, 50 हजार रुपये का लगेगा जुर्माना- DPCC


Delhi School News: दिल्ली सरकार के स्कूल में छात्रा के सिर पर गिरा चलता पंखा, छत में नमी के चलते हुआ हादसा