Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने की दिल्ली चुनाव की महाभारत के 'धर्म-युद्ध' से तुलना, जानें क्यों?
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार भी दैवीय शक्तियां आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. भगवान और दिल्ली के लोग हमारे साथ हैं, जैसा पांडवों के साथ था.
Arvind Kejriwal News Latest: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तुलना एक महाभारत के ‘धर्म-युद्ध’ से की है. उन्होंने ये बात चांदनी चौक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते कही. दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि दैवीय शक्तियां आम आदमी पार्टी के पक्ष में है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में पार्टी की जीत का हवाला दिया. साथ ही कहा कि हम चौथी बार भी विधानसभा चुनाव जीतेंगे, क्योंकि जनता आप के साथ है. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव एक 'धर्मयुद्ध' की तरह है, उनके पास कौरवों की तरह अपार धन और शक्ति है, लेकिन भगवान और लोग हमारे साथ हैं, जैसा कि पांडवों के साथ था."
चांदनी चौक ज़िला सम्मेलन में ज़िले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात। https://t.co/p7bYAFf8At
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 17, 2024
'इस बार किसी रिश्तेदार को नहीं दूंगा टिकट'
ने आप कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव में खड़े होने वाले पार्टी उम्मीदवार की ओर न देखें, उन्होंने कहा, ‘‘आपको ऐसे काम करना चाहिए जैसे मैं दिल्ली में मैं ही सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हूं.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं अपने किसी रिश्तेदार, परिचित या मित्र को टिकट नहीं दूंगा.’’
उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों की याद दिलाते हुए दिल्ली की कॉलोनियों में 10 हजार किलोमीटर सड़कें बनाने का श्रेय लिया और कहा कि बीजेपी उन 20 राज्यों में भी इस उपलब्धि की बराबरी नहीं कर सकती, जहां वह सत्ता में है. आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हम 6 मुफ्त रेवड़ियां दे रहे हैं. इनमें बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थयात्रा और महिलाओं के लिए बस यात्रा शामिल हैं. इन सुविधाओं को बंद करने के लिए बीजेपी दिल्ली में सत्ता हथियाना चाहती है."
'बीजेपी ने कुछ नहीं किया'
उन्होंने कहा, "बीजेपी को हमें बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों के लिए क्या किया है और लोगों को उसे वोट क्यों देना चाहिए?" कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "हम सीमित संसाधनों वाली एक छोटी पार्टी हैं, बीजेपी के पास अपार धन और शक्ति है, लेकिन उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया, क्योंकि उनमें सेवा करने की इच्छाशक्ति का अभाव है."
Delhi Politics: 'अनिल झा बीजेपी में वापस लौट आएंगे', वीरेंद्र सचदेवा का दावा