दिल्ली के नांगलोई में अरविंद केजरीवाल के काफिले को घेरा, BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमले की साजिश करने का आरोप लगाया है. आप संयोजक नांगलोई जाट जा रहे थे.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के नांगलोई इलाके में अरविंद केजरीवाल के काफिले को घेरा गया. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली के मंत्री रघुवेंद्र शौकीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि BJP के गुंडों ने नांगलोई के इलाके को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर हमले की तैयारी कर रही है.
रघुवेंद्र शौकीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज केजरीवाल जी नांगलोई जाट में एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे. पूरे इलाक़े को बीजेपी के गुंडो ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है. केजरीवाल जी को अगर आज कुछ हो गया तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे.
आज केजरीवाल जी नांगलोई जाट मैं एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे। पूरे इलाक़े को बीजेपी के गुंडो ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है। केजरीवाल जी को अगर आज कुछ हो गया तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे।
— MLA Raghuvinder Shokeen (मैं भी केजरीवाल) (@MLANangloiJat) November 27, 2024
दिल्ली पुलिस एक्शन लेने की बजाय तमाशा देख रही- AAP
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''गैंगस्टर परस्त BJP की गुंडागर्दी का एक और नमूना. आज अरविंद केजरीवाल जी BJP की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था से पीड़ित एक परिवार से मिलने नांगलोई जाट जा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां अपने गुंडे तैनात कर दिये हैं. हमेशा की तरह आज भी BJP की दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाय सिर्फ़ तमाशा देख रही है. केजरीवाल जी को अगर कुछ हो गया तो अमित शाह और दिल्ली पुलिस इसके ज़िम्मेदार होंगे.''
गैंगस्टर परस्त BJP की गुंडागर्दी का एक और नमूना‼️
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2024
आज @ArvindKejriwal जी BJP की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था से पीड़ित एक परिवार से मिलने नांगलोई जाट जा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां अपने गुंडे तैनात कर दिये हैं। हमेशा की तरह आज भी BJP की दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाय… https://t.co/1aUrKVWmEf
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के नजदीक आते ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कई दूसरे नेता दिल्ली सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लगातार उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से आम आदमी पार्टी कई परेशानियों के बावजूद जनता के लिए काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
कैलाश गहलोत ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले ही छोड़ी है AAP