अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर निशाना, 'बृजभूषण सिंह को बचाने वाले...'
Arvind Kejriwal News: अमित शाह ने स्वाति मालीवाल केस पर घेरते हुए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. वहीं अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बयान पर पलटवार किया है.
Arvind Kejriwal on Amit Shah: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में वोटिंग से पहले नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच स्वाति मालीवाल केस को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. वहीं अब सीएम केजरीवाल ने मणिपुर की घटना, ब्रज भूषण सिंह पर लगे आरोप समेत कई मुद्दों का जिक्र कर अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.
दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं महिलाओं की सुरक्षा पर कोई बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अरविंद केजरीवाल नाराज हो जाएंगे."
अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार
वहीं इस बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मणिपुर में कारगिल जवान की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाने वाले गुंडों पर चुप रहने वाले, सैकड़ों महिलाओं के साथ हुई दरिन्दगी और हैवानियत पर खामोश रहने वाले, प्रज्वल रवन्ना जैसे हैवान को विदेश भगाने वाले, पहलवान बेटियों के मामले में ब्रज भूषण सिंह को बचाने वाले महिला सुरक्षा पर बोलने की हिम्मत नहीं कर सकते."
आप को घेर रही बीजेपी
दरअसल, बीजेपी अपने चुनावी प्रचार के दौरान स्वाति मालीवाल केस को मुद्दा बनाकर लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसके अलावा बीजेपी ने आप से सवाल भी किया है कि आखिर इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. वहीं एक बार फिर अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है.
बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद ने सीएम आवास पर उनके साथ बदसूलूकी का आरोप लगाया था, जिसको लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेर रही है.
ये भी पढ़ें
AAP का एलजी पर निशाना, पूछा- 'स्वाति मालीवाल को जब दिल्ली पुलिस ने...'