Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के छात्रों ने की जिद तो डांस करने लगे अरविंद केजरीवाल, बजाई ढपली, देखें Video
Arvind Kejriwal Dance Video: डांसिंग वीडियो में नैबी ब्लू जैकेट पहने अरविंद केजरीवाल बेहद प्रसन्नता के साथ स्कूली बच्चों के साथ डांस करते दिख दे रहे हैं. यह वीडियो महज 23 सेकेंड का है.
Arvind Kejriwal News Latest: वैसे तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव की वजह से हर पल सियासी कार्यक्रमों में व्यस्त दिखाई देते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक स्कूल के छात्रों के साथ उनका डांसिग वीडियो देखकर सब भौचक्के रह गए. कुछ लोग केजरीवाल को डांसिंग अवतार बताने लगे. तो कुछ ने कहा कि भाई इस बंदे का जवाब नहीं.
दरअसल, "अरविंद केजरीवाल को जो डांसिंग वीडिसो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे मनीष सिसोदिया ने रविवार की रात 10 बजकर 51 मिनट पर सभी से साझा किया था. उन्होंने अपने एक्स पर इस वीडियो को सभी से साझा करते हुए लिखा, ''जब हमारे सरकारी स्कूल के छात्र कुछ ठान लें तो कोई उन्हें कैसे रोक सकता है. बच्चों ने अरविंद केजरीवाल से डांस करा ही लिया.''
जब हमारे सरकारी स्कूल के छात्र कुछ ठान लें तो कोई उन्हें कैसे रोक सकता है।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2024
बच्चों ने अरविंद केजरीवाल जी से डाँस करा ही लिया। pic.twitter.com/xd2ZbWj6s9
'छात्रों को कोई कैसे रोक सकता है'
उनके बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह वीडियो शेयर किया है. पार्टी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''जब छात्रों ने की अपने केजरीवाल अंकल से डांस करने की रिक्वेस्ट''.
डांसिंग वीडियो में नैबी ब्लू जैकेट पहने अरविंद केजरीवाल बेहद प्रसन्नता के साथ स्कूली बच्चों के साथ डांस करते दिख दे रहे हैं. महज 23 सेकेंड के इस वीडियो में झूमते-नाचते बच्चों को भी केजरीवाल के साथ डांस का भरपूर लुत्फ उठाते देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ बच्चों ने इन यादगार पलों को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया.
लहर प्रदर्शनी में हुए शामिल
अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली के स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड इक्सीलेंस में आयोजित कला प्रदर्शनी में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदर्शनी लहर में बच्चों की कलाकृतियों को देखा और उनकी तारीफ की. इस दौरान छात्राओं के संग वह ढपली बजाते भी नजर आए. बता दें कि रविवार को अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया था कि वह सोमवार को महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे.