Delhi Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगा', दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP को दी चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप मेरी पांच मांग पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा. खट्टर साहब के पास हरियाणा के बच्चे गए, उनको इजरायल भेज रहे हैं नौकरी लेने के लिए.'
![Delhi Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगा', दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP को दी चुनौती Arvind Kejriwal dares bjp in Jind rally Delhi CM Says Will quit politics if accept demands Delhi Politics: '...तो राजनीति छोड़ दूंगा', दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP को दी चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/fc5d2c15f6f03008c602103434a884fc1706514155856124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Jind Rally: हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में सीएम केजरीवाल ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि सीएम खट्टर नौकरी नहीं दे पा रहे हैं तो वे कुर्सी छोड़ दें. सीएम केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार के सामने अपनी पांच मांगें भी रखीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप मेरी पांच मांग पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा. खट्टर साहब के पास हरियाणा के बच्चे गए, उनको इजरायल भेज रहे हैं नौकरी लेने के लिए, मजदूरी करने के लिए. वहीं, पंजाब में भगवंत मान की सरकार को अभी दो साल ही हुए हैं, लेकिन उन्होंने अब तक 42 हजार लोगों को नौकरी दे दी. हम आज आपके सामने 1 लाख बिजली के बिल लेकर आए हैं. लेकिन सबका 0 बिजली बिल आया.' सीएम केजरीवाल ने मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वे लोगों को नौकरी नहीं देना चाहते तो वे कुर्सी छोड़ दें.
Haryana की बुरी हालत देख कर #JindBadlaavJansabha में गरजा हरियाणा का लाल Arvind Kejriwal 🔥 pic.twitter.com/bYL1Gbf1oq
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
सामने रखी ये पांच मांग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, '140 करोड़ लोगों की तरफ से मैं पांच मांग सामने रखता हूं. पहली मांग- सबके लिए समान शिक्षा का इंतजाम कर दो. अमीर गरीब सबको अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. दूसरी मांग- सारे देश के अंदर अस्पताल मुफ्त कर दो, सबका इलाज मुफ्त कर दो, केजरीवाल राजनीति छोड़ देगा. तीसरी मांग- आज महंगाई की वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया है. महंगाई कम कर दो, केजरीवाल राजनीति छोड़ देगा. चौथी मांग- हर युवा को रोजगार दे दो. और पांचवीं मांग- इस देश के हर घर में मुफ्त की बिजली दे दो, केजरीवाल राजनीति छोड़ देगा.' सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरा हरियाणा अब बड़ा बदलाव मांग रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)