Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने आवास पहुंच गए हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 मई से ही प्रचार-प्रसार की कमान संभाल लेंगे. दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद शनिवार (11 मई) को वो पहली बार दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. दक्षिणी दिल्ली से AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए वो रोड शो करेंगे.


दिल्ली में रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए भी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल रोड शो करेंगे. 


अरविंद केजरीवाल का 11 मई को रोड शो


तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''कल सुबह 11 बजे मैं भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग आएं. दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करुंगा. शाम को दक्षिण दिल्ली में एक रोड शो में हिस्सा लूंगा''.


देश पर तानाशाही थोपने की कोशिश- अरविंद केजरीवाल


सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''हमारा देश 4,000 साल से भी ज्यादा पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही थोपने की कोशिश की, तो लोगों ने इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं. लेकिन 140 करोड़ लोगएक साथ आना होगा और तानाशाही को हराना होगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि सभी को मिलकर देश को बचाना है.''


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित मनीलॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत के लिए गुहार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को राहत देते हुए अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी. इसके बाद अब वो 11 मई से अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए हिस्सा लेंगे.


ये भी पढ़ें:


जेल से रिहा होने के बाद CM अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें, दिया पहला चुनावी संदेश