Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी का एकीकरण किए हुए करीब डेढ़ महीना हो गया है लेकिन अब तक चुनाव नहीं हुए हैं. उन्होंने मांग की कि जल्द चुनाव हो वरना वे कोर्ट जाएंगे. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने अब चुनाव लड़ने से भी बीजेपी डर रही है. उन्होंने दावा किया कि हार के डर से बीजेपी दिल्ली में एमसीडी चुनाव टाल रही है.
विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सीएम बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, "ये जबरदस्ती करना चाह रहे हैं. सबसे कट्टर ईमानदार आदमी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया और भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पा रहे. दुनियाभर में दिल्ली अकेली जगह है, जहां अमीर हो या गरीब सबका इलाज फ्री है."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अब धमकी दे रहे हैं कि अगस्त के अंत तक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेंगे, क्या यह शक्ल से चोर नजर आता है, दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है.तुम्हारे 19 राज्य एक तरफ हमारे एक तरफ. गुजरात के 22 नेता आए थे कि पोल खोलकर आएंगे और कहा कि 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे न यहां की न गुजरात जाकर की. ऐसा आदमी जिसने 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है, उसे गिरफ्तार करोगे. कर लो, पहले भी 22 विधायकों को गिरफ्तार कर चुके हैं. अब कार्यकर्ताओं को भी परेशान कर रहे हैं. ईडी ने 10-10 घण्टे तक हमारे एक कार्यकर्ता को बैठाकर समन किया. मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि अपने घर वालों को कह दो और तैयार हो जाओ जेल जाने के लिए. मैं खुद 15 दिन जेल में रह चुका हूं कोई दिक्कत नहीं होती."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आई थी दीवार. अमिताभ बच्चन कहते हैं, मेरे पास धन है दौलत है, बंगला है गाड़ी है...शशि कपूर कहते हैं मेरे पास मां है. आज बीजेपी वाले धमकी देते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है सीबीआई है. दिल्ली की जनता कहती है हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है."
Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव पास, जानें कितना पैसा मिलेगा?