अरविंद केजरीवाल की शुगर लेवल रिपोर्ट शेयर कर आतिशी बोलीं, 'तो व्यक्ति को धीरे धीरे...'
Atishi on Arvind Kejriwal Health: आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट शेयर कर यह डर जताया है कि अगर उन्हें समय से इन्सुलिन नहीं मिलता है तो उनका स्वास्थ्य चिंताजन स्थिति में आ सकता है.
Atishi Shares Arvind Kejriwal Health Report: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की डायबिटीज़ और शुगर लेवल रिपोर्ट शेयर कर बड़ा दावा किया है. आतिशी ने कहा है कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल हाई होने के बावजूद उन्हें इन्सुलिन नहीं दिया जा रहा. अगर समय से इन्सुलिन नहीं मिलता है तो व्यक्ति धीरे-धीरे ऑर्गेन फेलियर में जा सकता है.
आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट शेयर कर पोस्ट में लिखा, 'यह 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की रीडिंग है. अगर इतने हाई शुगर लेवल पर इन्सुलिन नहीं दी जाएगी, तो व्यक्ति को धीरे धीरे मल्टी ऑर्गेन फेलियर हो सकता है. यह कैसी क्रूर सरकार है जो डायबिटीज के मरीज़ को इन्सुलिन देने से मना कर रही है?'
यह 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की रीडिंग है। अगर इतने high शुगर लेवल पर insulin नहीं दी जाएगी, तो व्यक्ति को धीरे धीरे multi-organ failure हो सकता है।
— Atishi (@AtishiAAP) April 20, 2024
यह कैसी क्रूर सरकार है जो diabetes के मरीज़ को insulin देने से मना कर रही है?… pic.twitter.com/AkDh6gJS7x
सौरभ भारद्वाज ने लगाया ये आरोप
शनिवार 20 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की ओर से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने जनता से सवाल किया कि जेल प्रशासन शुगर के मरीज को इन्सुलिन देने को तैयार नहीं है, क्या जेल प्रशासन पर भरोसा किया जा सकता है?
सौरभ भारद्वाज ने यह आरोप भी लगाया कि सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में इन्सुलिन को लेकर अर्जी लगाई तो इस पर कुतर्क दिया जा रहा है. मंत्री भारद्वाज ने दावा किया है कि सीएम के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज का आरोप- 'CM अरविंद केजरीवाल की जेल में धीरे-धीरे की जा रही हत्या'