'हम अपनी दलील...', हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत तो क्या बोले उनके वकील?
Arvind kejriwal News: दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगने पर सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में दलील रखेंगे. सुप्रीम कोर्ट में कल (26 जून, बुधवार) सुनवाई होगी.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. मंगलवार (25 जून) को दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक के फैसले को बरकरार रखा और निचली अदालत के फैसले पर टिप्पणी की.
हाई कोर्ट के इस फैसले पर सीएम केजरीवाल के वकील ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखेंगे. सीएम केजरीवाल की याचिका पर 26 जून को सुनवाई होने वाली है. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि हम फैसले से असहमत हैं, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
सीएम केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?
वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, ''शुक्रवार को हाई कोर्ट ने जो अंतरिम रोक दिया था, उसको कंफर्म करते हुए आज ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को स्टे कर दिया. बेल खारिज करने की याचिका पर 10 जुलाई को होगी. हमने पहले ही हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी थी, अब इसपर कल (26 जून) को सुनवाई होगी. हम अपनी दलील रखेंगे.''
VIDEO | Delhi Excise Policy: “High Court has confirmed the trial court’s order of stay (on the bail of Delhi CM Arvind Kejriwal). The petition for cancellation of bail will be heard on July 10. We will challenge this order in Supreme Court,” says advocate Rishikesh Kumar on Delhi… pic.twitter.com/k5cc3Ze3Wf
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
हाई कोर्ट पहुंची थी ईडी
निचली अदालत (राउज एवेन्यू कोर्ट) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 20 जून को सीएम केजरीवाल को जमानत दी थी. इसके खिलाफ ईडी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने ED की अपील पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत बताई. HC ने निचली अदालत के आदेश में 3 कमी बताई. ये हैकागज़ात देखने का समय न होने की बात. PMLA की धारा 45 में बेल के लिए दी गई शर्त का पालन न करना और गिरफ्तारी को गलत कहना.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की रिहाई पर जारी रहेगी रोक, AAP की पहली प्रतिक्रिया- 'हम इस फैसले से...'