Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश (Delhi Rain) की वजह से चार दशक पुराना रिकॉर्ड टूटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हमारी सरकार के सभी मंत्रियों (Ministers), मेयर (Mayor) और अधिकारी उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. दिल्ली के सीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश देने के बाद पीड़ितों को जरूरी सुविधाओं और सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. 


दरअसल, दिल्ली में मानसून की पहली बारिश के दूसरे दिन यानी रविवार सुबह से ही जोरदार बारिश जारी है. बारिश दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हुई है. इस बीच दिल्ली की मानक वेधाशाला सफदरजंग ने बताया है कि रविवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक 153 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 के बाद से एक दिन में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का दावा है कि इस लिहाज से पिछले एक दिन में हुई बारिश ने चार दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 



अभी बारिश जारी रहने की आशंका


बता दें कि शनिवार से ही दिल्ली में मानसून की मूसलाधार बारिश जारी है. आईएमडी के मुताबिक द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, पालम, नजफगढ़, आया नगर, वसंत कुंज, ओखला, तुगलकाबाद, कालकाजी में हरिजन कॉलोनी, जंगपुरा एक्सटेंशन, सफदरजंग, कनॉट प्लेस, आईटीओ, के अलावा, पांडव नगर अंडरपास, पुराना किला रोड, बारापुला रोड, सरिता विहार चौक, मथुरा रोड, प्रगति मैदान, आनंद विहार, मयूर विहार, निजामुद्दीन, पहाड़गंज, रोहिणी, आईएसबीटी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, नांगलोई, नबी करीम और शाहदरा के गौतम पुरी, नोएडा सेक्टर 12/22, इलाके में बारिश से जलभराव की सूचना है. इसके अलावा जंतर मंतर रोड, चंदगी राम अखाड़ा, अमृता शेरगिल मार्ग, डीडीयू मार्ग, धीरपुर मेन रोड और मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड से दिल्ली पुलिस को पेड़ गिरने की सूचना भी मिली है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली में रुक रुककर बारिश जारी रहने के संकेत दिए हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi Meerut RRTS Corridor: सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले RRTS ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानें बिना बिजली के कैसे...