दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इस पर सस्पेंस बढ़ गया है. हालांकि, मंगलवार (17 सितंबर) को इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी. अगले सीएम के नाम पर महुर लगाने के लिए सोमवार (16 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगला सीएम कौन होगा इसकी कल ही घोषणा करेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान किया जाएगा.


'सीएम केजरीवाल ने बुलाई थी बैठक'


सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक बुलाई थी. एलजी साहब से कल शाम को मिलने का वक़्त मिला है. नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज चर्चा हुई है. कल सीएम ने ऐलान किया था कि मंगलवार को इस्तीफा देंगे. आज मौजूदा कैबिनेट के मंत्रिगण बैठक में मौजूद थे. नेताओं और मंत्रियों से नए मुख्यमंत्री के लिए चर्चा की गई और फीडबैक लिया गया. कल विधायक दल की मीटिंग होगी."






'मंत्रियों के साथ हुई वन टू वन मीटिंग'


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम की मंत्रियों से वन-टू-वन मीटिंग हुई. वन टू वन मीटिंग इसलिए हुई कि किसी को दूसरे के नाम के सुझाव का मालूम नहीं है. सबको अपना नाम ही पता है जो उसने सुझाया है.


सीएम केजरीवाल ने किया था इस्तीफे का ऐलान


बता दें कि आप के विधायक दल की बैठक मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी. आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. केजरीवाल ने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा.


आखिर रिहाई के बाद ही इस्तीफा देने पर क्यों राजी हुए अरविंद केजरीवाल? जानें पूरी कहानी