Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली मेट्रो ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रोटेस्ट को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो के फैसले के मुताबिक शुक्रवार को आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा. मेट्रो आईटीओ स्टेशन से गुजरेगी लेकिन वहां पर न तो यात्री उतर पाएंगे और न ही चढ़ पाएंगे.


दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन (DMRC) ने पोस्ट एक्स पर बताया है कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह  आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला दिल्ली पुलिस के सुझाव पर लिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मदेनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का सुझाव दिया था. 






AAP का बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन आज


दरअसल, आईटीओ मेट्रो स्टेशन से लगते दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आमदी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का दफ्तर है. आम आमदी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर आज जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च की रात को दिल्ली आबकारी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने पहले ईडी दसवां समन लेकर गुरुवार देर शाम को ईडी सीएम के आवास पर पहुंची थी. सीएम से दो घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी करने की सूचना दी. उसके बाद ईडी सीएम को अपने दफ्तर ले गई. 


तत्काल सुनवाई की मांग


दूसरी तरफ ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बीती रात ही दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की थी. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई होने की संभावना है. 


Arvind Kejriwal Arrest: AAP का बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन आज, ITO से डीडीयू मार्ग जाने के रास्ते बंद