दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे होगा फायदा? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
India Today-CVoter Survey: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से सत्ता पक्ष और विपक्ष को चुनाव में कितना फायदा या नुकसान होगा, इसको लेकर एक सर्वे कराया गया है.
![दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे होगा फायदा? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे Arvind Kejriwal ED Arrest will benefit AAP INDIA Alliance or BJP NDA in Lok Sabha Elections Survey Reveals दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे होगा फायदा? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d82032a1ac1a72fc89074b854aecd5e51711894265853490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को दिल्ली में रैली का आयोजन किया.
इस बीच, इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे कराया है जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे फायदा होगा? आइए जानते हैं सर्वे में शामिल लोगों ने क्या जवाब दिया.
दिल्ली के लोगों की राय
इस सर्वे में दिल्ली के लोगों की राय को अलग से शामिल किया गया है. दिल्ली के लोगों के बीच कराए गए सर्वे में 31 प्रतिशत ने माना कि इससे आप-इंडिया गठबंधन को सहानुभूति मिलेगी, जबकि 48 फीसदी लोग मानते हैं कि इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी को समर्थन मिलेगा. 15 प्रतिशत लोगों का कहना था कि इससे किसी को सहानुभूति नहीं मिलेगी, जबकि 6 प्रतिशत ने कह नहीं सकते में जवाब दिया.
देश की राय
देशभर में कराए गए सर्वे में 39 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे आप-इंडिया को सहानुभूति मिलेगी, जबकि 42 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे करप्शन के खिलाफ मोदी को समर्थन मिलेगा. 11 फीसदी का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसी को सहानुभूति नहीं मिलेगी, जबकि 8 फीसदी ने 'कह नहीं सकते' में जवाब दिया.
केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे फायदा होगा?
देश की राय दिल्ली की राय
AAP-'INDIA' को सहानुभूति 39% 31%
करप्शन के खिलाफ मोदी को समर्थन 42% 48%
किसी को नहीं 11% 15%
कह नहीं सकते 8% 6%
स्रोत- India Today-C Voter
(Disclaimer: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से देश का सियासी पारा गर्म है. सर्वे में 1 हजार 360 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मार्च को हुआ है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)
ये भी पढ़ें- 'मेरे पति कमजोर नहीं, मैं निभा रही उनके दायित्व', संजय सिंह की पत्नी अनिता ने BJP पर किया हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)