Arvind Kejriwal Arrested: ED दफ्तर में रात भर सो नहीं पाए अरविंद केजरीवाल, घर से कंबल और दवाइयां मंगवाई गईं
Arvind Kejriwal News: ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में रात भर ईडी लॉकअप में अरविंद केजरीवाल ठीक से नहीं सो पाए.
Arvind Kejriwal Arrest: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुरुवार (21 मार्च) की रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी लॉकअप में अरविंद केजरीवाल रात भर ठीक से नहीं सो पाए. अरविंद केजरीवाल को रात में उनके घर से कंबल और दवाइयां मंगवा कर दी गईं.
इस मामले में अरविंद केजरीवाल के वकील आज शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष याचिका दाखिल करेंगे और इस मामले में राहत देने की मांग करेंगे. वहीं इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को एजेंसी की किसी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से राहत देने से इनकार कर दिया था.
दो घंटे तक हुई थी पूछताछ
दरअसल, लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी. यहां उनके आवास पर सीएम से दो घंटे तक पूछताछ हुई. इस दौरान ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद रहे. PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया. ईडी इस मामले में अब तक छह आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबद्ध है. हालांकि, बाद में यह नीति रद्द कर दी गई. आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के आरोपपत्र में अरविंद केजरीवाल के नाम का उल्लेख कई बार किया गया है.
एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे. यह नीति बनाने और इसे लागू करने के लिए आप पर रिश्वत लेने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- Delhi: 'दिल्ली के CM कर रहे कानून का अपमान, अरविंद केजरीवाल जिस तरह से...', BJP नेता का दावा