Delhi Excise Policy Case: दिल्ली (Delhi) में हुए कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गुरुवार (दो नवंबर) को पेश होने के लिए समन भेजा था. लेकिन, सीएम केजरीवाल गुरुवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए. सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन के जवाब में एक पत्र लिखने के बाद चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश रवाना हो गए.
इसके बाद अब कहा जा रहा है कि मामले की सुनवाई जल्द खत्म करने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए ईडी दिल्ली के सीएम को नया समन जारी करेगी. दरअसल, ईडी को लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा कि सीएम और आप का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते उन्हें पांच राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम की चुनावी प्रचार की यात्रा पर जाना पड़ता है और कार्यकर्ताओं को सियासी मार्गदर्शन देना पड़ता है.
'समन को जस्टीफाई करने का काम करते हैं केजरीवाल'
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ईडी के सूत्रों ने कहा कि सीएम केजरीवाल केवल उनके समन को जस्टीफाई करने का काम करते हैं. ईडी के सूत्रों ने कहा "पार्टी प्रचार के साथ सीएम केजरीवाल की इतनी करीबी भागीदारी बताती है कि वो पार्टी के गोवा में प्रचार के लिए शराब घोटाले से हुई आय के कथित इस्तेमाल से अनजान नहीं थे."
ईडी ने केजरीवाल के आरोपों को नकारा
साथ-ही साथ ईडी ने सीएम केजरीवाल के बीजेपी के इशारे पर काम करने के आरोपों को भी खारिज कर दिया. ईडी की ओर कहा कहा गया कि वो एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक पेशेवर यूनिट है, जो मानक प्रक्रियाओं के मुताबिक जांच पड़ताल करती है. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ओर से कहा गया कि अन्य दूसरे मामलों की तरह ही इस मामले में भी हम अलग-अलग स्तरों पर न्यायिक जांच के अधीन ही जांच कर रहें हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ईडी की ओर से पूरी सावधानी से जांच की जाती है.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: गैस चेंबर में तब्दील हुई राजधानी, हवा में घुल रहा जहर, जहांगीरपुरी में एक्यूआई पहुंचा 491