Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (ED) के सामने पेश होना था. ईडी ने दो दिनों पहले ही सीएम केजरीवाल को समन जारी किया था. ईडी ने यह समन तब जारी किया गया था, जब सुप्रीम कोर्ट में इस कथित शराब घोटाले में 338 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की बात साबित हुई. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही आप को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया और ईडी ने पार्टी के सर्वे-सर्वा अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश जारी किया.


ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि, शायद गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं होंगे और ऐसा हुआ भी. केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसके पीछे वजह यह कही जा रही थी कि अगर उनकी गिरफ्तारी हो जाती है तो फिर दिल्ली का शासन कैसे और कौन चलाएगा. इसे लेकर भी माथापच्ची शुरू हो गई थी.


लालू यादव के नक्शे कदम पर चलेंगे केजरीवाल?


वहीं आम आदमी पार्टी हर स्थिति के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया था कि सीएम केजरीवाल के गिरफ्तार होने की स्थिति में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा? लेकिन सूत्रों से पता चला कि अरविंद केजरीवाल अपने I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के नक्शे कदम पर चलते हुए सालों पहले बिहार में रातों-रात घटित हुई राजनीतिक घटनाक्रम की पुनरावृत्ति कर सकते हैं.


ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी की स्थिति में पत्नी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत भी चल रही है. हालांकि, इस बारे में आप की तरफ से किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि अगर केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो इस हालात में दिल्ली की सत्ता कौन चलाएगा. आप के एक नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सीएम केजरीवाल की अगर गिरफ्तारी हुई तो पार्टी के वरिष्ठ नेता, नेतृत्व की भूमिका का फैसला करेंगे.


मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया तंज


वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सीएम केजरीवाल के ईडी के सामने पूछताछ के लिए प्रस्तुत होने पर आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके एक जानकार और आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केजरीवाल के पास ईडी के सवालों का जवाब नहीं है और उन्हें अपनी गिरफ्तारी का आभास हो चुका है, इसलिए वे उससे पहले ऐसा माहौल तैयार करने में लगे हैं कि उनके जेल जाने के बाद पार्टी उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करे, जिसे लेकर फिलहाल पार्टी में मतभेद की स्थिति है.


सिरसा ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि भ्र्ष्टाचार, वीआईपी कल्चर, बड़े घर और परिवारवाद जैसी चीजों को खत्म करने के नाम पर राजनीति और दिल्ली की सत्ता में आए केजरीवाल आज हर वो चीज कर रहे हैं, जिनके वे खिलाफ रहते थे. यही वजह है कि आज उनके जेल जाने की नौबत आ चुकी है.


ये भी पढ़ें- Delhi: पराली जलने से हवा में घुल रहा जहर! धुंध में घिरी दिल्ली, जानें- डॉक्टर क्या दे रहे सलाह?