Arvind Kejriwal ED Remand: 'सेहत ठीक... जेल से चलाएंगे सरकार...', कोर्ट से निकलते हुए और क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
Arvind Kejriwal Arrested: सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक ईडी के अचानक आने की मुझे उम्मीद नहीं थी. मैंने नहीं सोचा था कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद ईडी इतनी जल्दी मुझे गिरफ्तार करेगी.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को छह दिन के लिए ईडी की कस्डटी में भेज दिया. इस बीच उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिल्ली के सीएम ने अपने पद से इस्तीफा देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है.
न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा. जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाऊंगा." ये बात उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले पर सुनवाई के दौरान आज तक से बातचीत के दौरान कही.
"दिल्ली जनता यही चाहती है"
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के मसले पर कहा, "मैं, अंदर रहूं या बाहर... सरकार वहीं से चलेगी. मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी, लेकिन हम वर्तमान हालात में काम करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता की यही इच्छा है."
ईडी के अचानक आने की उम्मीद नहीं थी
उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "हेल्थ एकदम फर्स्ट क्लास है." इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ईडी के अचानक आने की मुझे उम्मीद नहीं थी. मैंने नहीं सोचा था कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय इतनी जल्दी मुझे गिरफ्तार करने आएगी. मुझे अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेने का मौका नहीं मिला. जबकि ईडी के आने से पहले मैं अपने माता-पिता के साथ ही बैठा था.
21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि 21 मार्च 2024 की रात ईडी ने 10वां समन लेकर दिल्ली के सीएम के आवास पर पहुंची थी. ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली आबकारी नीति मसले पर कई घंटे तक बातचीत की. उसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद अपने दफ्तर ले गई. ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट पेश किया. साथ ही अदालत से सीएम को दस दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की. अरविंद केजरीवाल के वकील ने रिमांड का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
नाराजगी की अटकलों के बीच अनिल विज से मिले सीएम सैनी, छूए पैर, वीडियो वायरल