Arvind Kejriwal ED Summon: 'केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है बीजेपी' दिल्ली के सीएम का ईडी के सामने पेश न होने पर सौरभ भारद्वाज का दावा
Delhi Excise Policy Case: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक आबकारी मामले में ईडी (ED) की पूरी कवायद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश है.
![Arvind Kejriwal ED Summon: 'केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है बीजेपी' दिल्ली के सीएम का ईडी के सामने पेश न होने पर सौरभ भारद्वाज का दावा Arvind Kejriwal ED Summon Saurabh Bhardwaj claim BJP wants anyhow Delhi CM arresting Arvind Kejriwal ED Summon: 'केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है बीजेपी' दिल्ली के सीएम का ईडी के सामने पेश न होने पर सौरभ भारद्वाज का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/05adeea836417dee75d03226a94a598f1704260172901645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए तीसरी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रोज विपक्षी नेता के घर पर रेड हो रहा है. अब बीजेपी की साजिश है कि किसी तरह से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराया जाए.
सीएम को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश
उन्होंने मीडिया को बताया कि जो लोग बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, उनपर कारवाई नहीं होती है. बीजेपी कानून चलने कहां दे रही है. हेमंत बिस्वा शर्मा बीजेपी में शामिल हो गये मामला खत्म हो गया. यह पूरी कवायद सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश हो रही है. सौरभ भारद्वाज के मुताबिक ईडी ने पूछताछ के पीछे की वजह या उन्हें बुलाने का कारण अभी तक बताने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा जांच में तीसरी बार भी शामिल नहीं होने की पूरी जानकारी आम आदमी पार्टी ने ईडी को दे दिया है.
बीजेपी नेताओं के खिलाफ क्यों नहीं होती कार्रवाई?
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मनीष सिसोदिया एक साल से इसी मामले में गिरफ्तार हैं. वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाये हैं. अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की ईडी की तैयारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के खिलाफ कई मामले सामने आते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बीजेपी सुवेंदु अधिकारी से लेकर मुकुल रॉय, पेमा खांडू, अजित पवार, हिमंत बिस्वा सरमा तक सभी के खिलाफ अभियान चला रही थी. वे बीजेपी में शामिल हो गए. अब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दिल्ली के सीएम को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है बीजेपी दिल्ली बीजेपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)