Delhi Politics: रो पड़े अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को याद करते हुए बोले- 'ये उनका सपना था'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे.
![Delhi Politics: रो पड़े अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को याद करते हुए बोले- 'ये उनका सपना था' Arvind Kejriwal emotional after inaugurating the School of Specialized Excellence, Manish Sisodia Delhi Politics: रो पड़े अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को याद करते हुए बोले- 'ये उनका सपना था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/b3561e7a3440c8b6de2f997d385a9f031686124461221645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके दरियापुर गांव में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वह भावुक हो गए. सीएम केजरीवाल इतना भावुक हो गए की उनका गला भर आया और एक तरह से वह रोने लगे. भरे गले से उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम का जिक्र करते हुए कहा कि आज मनीष जी की बड़ी याद आ रही है. यह सब उनका सपना था.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे. मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी. उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले. इतने अच्छे आदमी को बीजेपी की सरकार ने जेल में डाला हुआ है. अगर वे अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते. हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं. वो बहुत जल्द तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे. सीएम ने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं हो सकती.
मनीष के काम से उनको होती है तकलीफ
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में फंसाकर जेल में डालने की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका सपना था हर बच्चा शिक्षित हो. इस दिशा में वो क्रांतिकारी काम कर रहे थे. इसके बावजदू उनको कई महीनों से जेल में डाला हुआ है. बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर उनको जेल में क्यों डाला? देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी और डाकू खुलेआम घम रहे हैं. उनको जेल में क्यों नहीं डालते. हकीकत यह है कि बीजेपी वालों को मनीष जी के काम से तकलीफ होती है. उनके काम से आप का प्रचार हो रहा है. मैं, जहां भी देश में जा रहा हूं लोग दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ करते नजर आते हैं. इस बात को विरोधी लोग हजम नहीं कर पा रहे.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के ट्वीट से फिर गरमाई सियासत, बोले- 'LG साहिब, वक्त निकालकर देखिए...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)