Arvind Kejriwal News: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पंजाब के तीन करोड़ लोगों को खुलेआम धमकी देकर गए हैं. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने कहा है कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार को बर्खास्त कर देंगे और भगवंत मान को हटा देंगे.
बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि वो ऐसा कैसे करेंगे. 119 में से 92 MLA हमारे पास हैं. ईडी भेजेंगे, सीबीआई भेजेंगे? इनके मुंह खून लग गया है. इतनी सरकारें गिरा चुके हैं ये लोग, खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं."
इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें- सीएम केजरीवाल का दावा
इसके साथ ही सीएम ने कहा, "मोदी जी को 400 सीटें किस लिए चाहिए? किसी ने पूछा उनसे. काम तो 300 से भी चल जाता है. एससी, एसटी और ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म करने की इनकी पूरी तैयारी है. इनकी दो सौ से भी कम सीटें आएंगी. जनता इनके खिलाफ बहुत गुस्से में है. इंडिया गठबंधन 300 क्रॉस करेगा."
'मैं भगत सिंह का चेला हूं'
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने पर क्या आप जेल जाएंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं भगत सिंह का चेला हूं. भगत सिंह जेल को आजाद कराने के लिए जेल गए थे और फांसी पर चढ़े थे. मैं देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं."
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिनों की मोहलत दी थी. सीएम केजरीवाल ने इसे 'ईश्वर का चमत्कार' बताया था.