Arvind Kejriwal on Raghav Chadha: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पंजाब सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सियासी गलियारों में यह अफवाह चल रही थी कि चार जून के बाद पंजाब सरकार गिरेगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटा कर राघव चड्ढा को नया सीएम बनाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने ऐसी सभी चर्चाओं को सिरे से नकारा है और कहा है कि यह केवल बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ऐसा केवल अमित शाह कहते हैं. कुछ दिन पहले लुधियाना में अमित शाह ने कहा था कि चार जून के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार गिराने का प्लान कर रहे हैं. भगवंत मान से सीएम पद ले लेंगे. 75 साल के इतिहास में किसी गृहमंत्री ने ऐसा गुंडागर्दी वाला बयान नहीं दिया है."
पंजाब सरकार पर बीजेपी ने फैलाई अफवाह- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब सरकार गिराने की चर्चा बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह है. दूर-दूर तक ऐसा नहीं हो सकता. भगवंत मान लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. राघव चड्ढा का इसमें कोई रोल ही नहीं है. ये बीजेपी वाले झूठी स्टोरी प्लांट करते हैं जिसका कोई सिर-पैर नहीं है. इन्होंने (बीजेपी ने) शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, देवेंद्र फडणवीस, रमन सिंह मनोहर लाल खट्टर को हटाया. अब केवल योगी आदित्यनाथ बचे हैं, जो इनको चैलेंज कर रहे हैं. पूरा देश जानता है कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की बनती नहीं है."
अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर हमला
अमित शाह पर निशाना साधते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "117 में से हमारे 92 विधायक हैं. उनका क्या प्लान है? क्या वहां भी ईडी और सीबीआई भेजेंगे या पंजाब में लोगों को खरीदने की कोशिश करेंगे? मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि अगर प्यार से मांगते तो पंजाब वाले एक-दो सीट दे भी देते, लेकिन वह धमकी देकर आए हैं. एक तारीख को मतदान के दिन पंजाब के लोग इसका जवाब देंगे."
यह भी पढ़ें: Exclusive: अरविंद केजरीवाल का दावा- पीएम मोदी और अमित शाह की सीएम योगी से नहीं बनती