Arvind Kejriwal On Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग ( Jhansi Hospital Fire)  लगने से 10 मासूम की दर्दनाक मौत पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शिशुओं की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है. 


उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है.






दिल्ली की CM ने भी जताया दुख


दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.


आग लगने से 10 की मौत


शुक्रवार को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई. इस घटना में 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में लगी थी.


झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में अचानक इतनी बड़ी आग कैसे लग गई, इसके जवाब में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट सचिन मोहर ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी, तत्काल की. सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, लेकिन 10 बच्चों की जान बचाने में हम कामयाब नहीं हुए. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला?