दिल्ली में आग लगने से 7 बच्चों की मौत पर CM केजरीवाल ने जताई गंभीर चिंता, जानें- क्या कहा?
Delhi Children Hospital Fire: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं.
Delhi Baby Care Center Fire: दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में भीषण आग घटना में सात बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, 'बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया, उनके साथ हम सब खड़े हैं.'
सीएम ने कहा कि घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का… https://t.co/eJuj2y9b1w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2024
किसी बख्शा नहीं जाएगा - सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने, स्वास्थ्य सचिव से इस घटना के बारे में डिटेल जानकारी देने को कहा है. इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वाले या किसी भी गलत कार्य में शामिल पाए जाने वालों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी. दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर शनिवार (25 मई) की देर रात आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद से इलाके में कोहराम मचा है. पीड़ितों का रो—रोकर बुरा हाल है. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार उन्हें शनिवार देर रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी.
किसी को बख्शा नहीं जाएगा - सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने, स्वास्थ्य सचिव से इस घटना के बारे में डिटेल जानकारी देने को कहा है. इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वाले या किसी भी गलत कार्य में शामिल पाए जाने वालों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी.
दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर शनिवार (25 मई) की देर रात आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद से इलाके में कोहराम मचा है. पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार उन्हें शनिवार देर रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी.